
जयपुर/नरैना. निकटवर्ती मंमाणा टोल के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मृतकों के शव देखकर मौके पर मौजूद विचलित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरैना सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।
जानकारी के मुताबिक हादसा जीप नरैना से मंमाणा की तरफ तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कल्याण गुर्जर पुत्र जयराम (19) निवासी जड़ावता थाना नरैना व पांच वर्षीय पिंजल पुत्री कैलाश गुर्जर निवासी पालूकलां गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नरैना भेजा जहां चिकित्सकों ने कल्याण व पिंजल को मृत घोषित कर दिया। मृतक कल्याण के पिता जयराम ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर, टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
मामा के साथ जा रही थी घर
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिंजल अपने ननिहाल जड़ावता आई थी। सोमवार को उसका मामा कल्याण उसे बाइक पर पालूकलां छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही मामा-भांजी हादसे का शिकार हो गए। उधर, हादसे का पता चलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे का शिकार बालिका के माता-पिता गांव में खेती करते हैं। पिंजल के एक दो साल भाई है।
हादसा देख हर कोई सिहर उठा
टोल के पास हुए हादसे के बाद मौके पर टोलकर्मी व वाहन चालक मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि लहूलुहान मामा-भांजी को देख लोग विचलित हो गए। दोनों के चेहरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर लगने व सड़क पर घिसटने से चेहरों का आधा हिस्सा गायब हो गया।
Published on:
20 Dec 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
