
२6वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड : तनवीर, रवि और आर्यन बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
Jaipur। २6वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड के लिए वर्ष 2018-19 में सीनियर वर्ग में तनवीर उल हक, जूनियर वर्ग में रवि विश्नोई और सब जूनियर वर्ग में आर्यन खालिया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट चुने गए। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहुजा के अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाडिय़ों के वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया। चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, सुखविन्दर सिंह, शरद जोशी, विजेन्द्र यादव, रोहित झालानी और अंशु जैन शामिल थे।
6 सितंबर को आयोजित होगा समारोह
पुरस्कार मथुरादास माथुर के जन्म दिवस 6 सितंबर को दिए जाएंगे। अवॉर्ड के तहत सीनियर वर्ग में 15 हजार, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में साढे सात-साढे सात हजार नकद सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
राहुल और आकाश सिंह होंगे सम्मानित
मथुरादास माथुर अवॉर्ड के 26वें वर्ष के उपलक्ष में इस वर्ष मुख्य अवॉर्ड के अलावा राज्य के राहुल चाहर को Indian Cricket Team T-20 टीम में चयन होने व आकाश सिंह को Under-19 में भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना, अध्यक्ष मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, विशिष्ट अतिथि क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी व भारतीय सीनियर चयन समिति सदस्य गगन खोड़ा होंगे।
सीनियर कैटेगरी : तनवीर उल हक
धौलपुर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
१. Ranji Trophy, बल्लेबाजी : 10 मैच, 13 पारी, 3 नॉट आउट, 82 रन, 37 उच्चतम, 8.20 औसत
गेंदबाजी : 10 मैच, 20 पारी, 343.2 ओवर, 96 मेउन, 945 रन, 51 विकेट
२. Vijay hajare Trophy , गेंदबाजी : 9 मैच, 9 पारी, 81.5 ओवर, 3 मेडन, 351 रन, 10 विकेट
३. Mustaq Ali Trophy ट्रॉफी, (टी-२०) गेंदबाजी : 2 मैच, 2 पारी, 7 ओवर, 0 मेडन, 22 रन, 5 विकेट
जूनियर कैटेगरी : रवि विश्नोई
जोधपुर, दाएं हाथ के लेग स्पिनर
१. Kooch Bihar Trophy (अंडर-19) : गेंदबाजी 10 मैच, 351.2 ओवर, 66 मेडन, 987 रन, 47 विकेट
बल्लेबाजी : 10 मैच, 15 पारी, 9 नॉट आउट, 124 रन, 41 उच्चतम
२. Vinoo Mankad Trophy (अंडर-19) वनडे : बल्लेबाजी : 9 मैच, 6 पारी, 147 रन, 24.50 औसत
गेंदबाजी : 9 मैच, 82.3 ओवर, 0 मेडन, 300 रन, 22 विकेट
सब जूनियर : आर्यन खालिया
श्रीगंगानगर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
Vijay marchant Trophy (अंडर-16) बल्लेबाजी : 4 मैच, 4 पारी, 09 रन,
गेंदबाजी : 4 मैच, 84.5 ओवर, 15 मेडन, 264 रन, 13 विकेट
Updated on:
26 Aug 2019 08:27 pm
Published on:
26 Aug 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
