
27वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड : अशोक, हितेश और साहिल बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
जयपुर। जयपुर ब्लूज क्रिकेट क्लब की ओर से दिए जाने वाले २७वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में अशोक मेनारिया (सीनियर), हितेश पटेल (जूनियर) और साहिल भास्कर (सब जूनियर) को २०१९-२० के लिए चुना गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाडिय़ों वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से चयन किया। इस चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, पूर्व कप्तान रोहित झालानी, शरद जोशी, विजेन्द्र यादव, विलास जोशी व गौरव शर्मा उपस्थित थे। ये पुरस्कार हर वर्ष की भांति ६ सितंबर को मथुरादास माथुर की जयंती पर दिए जाएंगे।
अवॉर्ड के तहत सीनियर वर्ग में १५ हजार जूनियर और सब जूनियर वर्ग में साढे सात हजार रुपए नकद, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस, स्मृति चिन्ह व किट बैग प्रदान किया जाएगा।
सीनियर वर्ग : अशोक मेनारिया
उदयपुर के बाएं हाथ के बल्लेबाज और खब्बू गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में 8 मैच, 13 पारी, 660 रन, 119* उच्चतम और औसत 55, गेंदबाजी में 8 मैच, 16 ओवर, एक मेडन, 45 रन व एक विकेट। विजय हजार ट्रॉफी में 5 मैच में 138 रन 39* उच्चतम औसत 34.5, गेंदबाजी में 5 मैचों में 4 ओवर 19 रन और कोई विकेट नहीं।
जूनियर वर्ग : हितेश पटेल
उदयपुर के दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में 8 मैचों में 201.3 ओवर, 43 मेडन, 690 रन और 31 विकेट झटके, बल्लेबाजी में 8 मैचों में 604 रन उच्चतम 11 रन और औसत 50.3
सब जूनियर वर्ग : साहिल भास्कर
जोधपुर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी (अंडर-16) में 5 मैचों में 4 पारी 9 रन व गेंदबाजी में 5 मैचों में 118.1 ओवर में 34 मेडन, 307 रन और 19 विकेट।
Published on:
26 Aug 2020 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
