25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले विधवा शिक्षिका के नंबर दिए, बातों का सिलसिला हुआ शुरू, इसके बाद जो हुआ…

ठगी का तरीका बदल लिया है। अब गिरोह शादी कराने के लिए विज्ञापन एजेंसी खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Matrimonial frauds Be careful if you are looking for a bride

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

अगर दुल्हन तलाश रहे हो तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इन्होंने ठगी का तरीका बदल लिया है। पहले शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन घर से कीमती सामान समेट ले जाती थी। लेकिन अब गिरोह शादी कराने के लिए विज्ञापन एजेंसी खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है। ठगी के शिकार हुए मानसरोवर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैसे उनके जाल में फंसे और सतर्कता से वक्त रहते बड़ी ठगी से बच भी गए।

जानिए उन्हीं की जुबानी-
15 मई को विधवा महिला से शादी करने का एक विज्ञापन देखा मोबाइल पर संपर्क किया। 2000 रुपए फीस के जमा करवाने के बाद विज्ञापन कंपनी ने सीकर निवासी 52 वर्षीय श्री पांडे नाम की महिला के मोबाइल नंबर दिए और कहा कि वह विधवा है और अभी द्वितीय ग्रेड शिक्षिका है। श्री पांडे दूसरी शादी करना चाहती है। श्री पांडे के मोबाइल पर उससे बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। वाट्सऐप पर मीठी-मीठी बातें करने लगी। महिला ने मिलने के लिए कुछ दिन बाद सीकर बुलाया।

सीकर जाने से एक दिन पहले महिला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उसकी मौसी की मौत हो गई और वहां जा रही है। कुछ दिन बाद श्री पांडे ने छत्तीसगढ़ से सीकर के लिए रवाना होना बताया। कुछ देर बाद फोन कर कहा कि रास्ते में उसकी कार खराब हो गई। मैकेनिक सही करने के 40 हजार रुपए मांग रहा है। कुछ दिन अपनी शादी होने वाली है, इसलिए मौसा के बैंक खाते में 40 हजार रुपए जमा करवा दो। तब शक हुआ और सीकर में बताए गए घर के पते और स्कूल की तस्दीक करवाई। लेकिन दोनों ही फर्जी निकले।