
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अगर दुल्हन तलाश रहे हो तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इन्होंने ठगी का तरीका बदल लिया है। पहले शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन घर से कीमती सामान समेट ले जाती थी। लेकिन अब गिरोह शादी कराने के लिए विज्ञापन एजेंसी खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है। ठगी के शिकार हुए मानसरोवर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैसे उनके जाल में फंसे और सतर्कता से वक्त रहते बड़ी ठगी से बच भी गए।
जानिए उन्हीं की जुबानी-
15 मई को विधवा महिला से शादी करने का एक विज्ञापन देखा मोबाइल पर संपर्क किया। 2000 रुपए फीस के जमा करवाने के बाद विज्ञापन कंपनी ने सीकर निवासी 52 वर्षीय श्री पांडे नाम की महिला के मोबाइल नंबर दिए और कहा कि वह विधवा है और अभी द्वितीय ग्रेड शिक्षिका है। श्री पांडे दूसरी शादी करना चाहती है। श्री पांडे के मोबाइल पर उससे बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। वाट्सऐप पर मीठी-मीठी बातें करने लगी। महिला ने मिलने के लिए कुछ दिन बाद सीकर बुलाया।
सीकर जाने से एक दिन पहले महिला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उसकी मौसी की मौत हो गई और वहां जा रही है। कुछ दिन बाद श्री पांडे ने छत्तीसगढ़ से सीकर के लिए रवाना होना बताया। कुछ देर बाद फोन कर कहा कि रास्ते में उसकी कार खराब हो गई। मैकेनिक सही करने के 40 हजार रुपए मांग रहा है। कुछ दिन अपनी शादी होने वाली है, इसलिए मौसा के बैंक खाते में 40 हजार रुपए जमा करवा दो। तब शक हुआ और सीकर में बताए गए घर के पते और स्कूल की तस्दीक करवाई। लेकिन दोनों ही फर्जी निकले।
Updated on:
06 Jul 2022 03:30 pm
Published on:
06 Jul 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
