आदिवासी मीणा समाज की ओर से आगरा रोड स्थित सीतारामजी की बगीची में मत्स्य भगवान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। भगवान विष्णु के प्रथम अवतार मीन भगवान के चित्र की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। समारोह की अध्यक्षता आदिवासी मीणा समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने की। कार्यक्रम में कैलाश छापरवाला, रमेश चन्द, हनुमान सहाय, मंगल चन्द मीणा, मूलचंद मच्छ, दिलीप मीणा, गोपाल लाल मीणा, रेवड़मल मीणा, कानाराम मीणा, रमेश चंद, गोपीलाल मीणा समेत मीणा समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।