
Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। दिसम्बर माह की शुरूआत बारिश से हुई। पूरा सप्ताह राजस्थान राज्य के कई जिलों में कहीं हन्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। पर शुक्रवार से दिसम्बर माह का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है। मौसम के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगर कहीं छिटपुट बूंदें गिरी तो वह उस स्थान के लोकल मौसम परिवर्तन की वजह से होगा। बाकी मौसम विभाग के Prediction के अनुसार प्रदेश में दिसम्बर के दूसरे सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। जिस वजह से कड़ाके सर्दी बढ़ जाएगी।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का राजस्थान प्रदेश में असर नहीं होगा। इससे प्रदेश के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने व कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने के आसार हैं।
कड़ाके की सर्दी अब बढ़ जाएगी
मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में कल भी बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, राजस्थान में तापमान में हो रही गिरावट के चलते कड़ाके की सर्दी अब बढ़ जाएगी। तेज हवाएं चल रही हैं। यह शरीर में सुरसुरी पैदा कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, सिर्फ 2 घंटे में इन 2 जिलों में होगी बारिश और गरजेगी आसमानी बिजली
दिसम्बर के दूसरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान MICHAUNG का राजस्थान में कोई असर नहीं होगा। राजस्थान के अधिकांश जिलों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - weather update e : राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, बढ़ेगी भयंकर सर्दी, See Video
Updated on:
06 Dec 2023 11:32 am
Published on:
06 Dec 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
