29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में वो हो गया जो पिछले 30 साल में नहीं हुआ, पढ़ें दिलचस्प और ज्ञानवर्धक खबर

Rajasthan Legislative Assembly Latest News and Updates : राजस्थान विधानसभा में वो हो गया जो पिछले 30 साल में नहीं हुआ, पढ़ें दिलचस्प और ज्ञानवर्धक खबर

less than 1 minute read
Google source verification
Maximum number of sittings in 15th Rajasthan Legislative Assembly

जयपुर।


पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा में गुरूवार को 144 वीं बैठक हुई। राजस्‍थान विधानसभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नवीं विधानसभा से लेकर अब तक की पन्‍द्रहवीं विधानसभा तक तीन दशक में यह 144 बैठकें सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले नवीं विधानसभा में 95, दसवीं विधानसभा में 141, ग्‍यारहवीं विधानसभा में 143, बारहवीं विधानसभा में 140, तेरहवीं विधानसभा में 119 और चौदहवीं विधानसभा में 139 बैठकें हुई थीं।

मौजूदा सत्र का प्रश्नकाल चर्चा में

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का प्रश्‍नकाल देश की अन्‍य विधान सभाओं में भी चर्चा का विषय रहा है। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सदन संचालन में बेहतर प्रदर्शन कर सूचीबद्ध सभी प्रश्नों पर प्रतिदिन प्रश्‍न काल के नियत समय में चर्चा करवाई है।

यही नहीं डॉ. जोशी ने विधायकों और मंत्रियों को भी प्रश्‍न करने और जवाब देने के विश्लेषण में आने वाली कठिनाइयों को भी सरलता से विश्‍लेषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पन्द्रहवीं विधान सभा के आठवें सत्र में लगभग हर दिन सूचीबद्ध सभी प्रश्नों पर नियत समय में चर्चा हुई।

गुरूवार को भी सभी प्रश्‍नों पर चर्चा
राजस्‍थान विधान सभा में गुरूवार को भी प्रश्‍नकाल में सभी तारांकित प्रश्‍नों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने प्रश्‍नकाल के निर्धारित समय में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा कराई।

विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के आठवें सत्र में 15, 17 व 28 फरवरी और 1, 2, 3 व 15 मार्च और 17, 18 व 19 जुलाई को प्रश्‍नकाल में सभी प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई।