12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Children’s Day : ‘सभी अपने बचपन को सदैव जिंदा रखे’

बाल दिवस को आज महारानी महाविद्यालय के एनी बेसेंट छात्रावास में बड़े ही धूमधाम, उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। छात्रावास की वार्डन डॉ. डेजी शर्मा ने इन सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि बचपन को सदैव जिंदा रखे।

less than 1 minute read
Google source verification
महारानी कॉलेज के एनीबेसेंट हॉस्टल में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

महारानी कॉलेज के एनीबेसेंट हॉस्टल में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। बाल दिवस को आज महारानी महाविद्यालय के एनी बेसेंट छात्रावास में बड़े ही धूमधाम, उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। छात्रावास की वार्डन डॉ. डेजी शर्मा ने इन सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि बचपन को सदैव जिंदा रखे। बच्चों की जो खूबियां होती है जैसे भी उत्सुकता, उमंग, उल्लास, प्रेम, स्नेह, निश्चलता इन गुणों को हमेशा हमें अपने अंदर धारण करना चाहिए, ताकि हम निरंतर आगे बढ़ सके। डॉ. डेजी शर्मा ने प्राचार्य प्रो. मुक्ता अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी वजह से छात्रों को छात्रावास में घर जैसा माहौल लगता है। बच्चों के इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए वार्डन ने छात्राओं के साथ कई खेल खेले जैसे कि लैमन रेस, बुक रेस, रस्सा कस्सी, थ्री लैग रेस। सभी छात्राओं ने बिना किसी इनाम या हार जीत के डर से ख़ूब उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग लिया।

डॉ. डेजी शर्मा ने कहा कि इस खेल में हम सभी जीते हैं क्योंकि बचपन कभी हारना जानता ही नहीं। बच्चों को हार से कभी निराशा नहीं होती और वो आगे बढ़ते जाते हैं, इसी प्रकार जिंदगी में जब भी कभी हमें निराशा हाथ लगे तो अपने बचपन को याद कीजिए और फिर से नई ऊर्जा और उत्साह के साथ उसे आशा में परिवर्तित करने में जुट जाए। अंत में सभी छात्राओं ने वार्डन डॉ. डेजी शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।