चीन के हुबेई शहर के मेयर हुआंग जियोवु गैर अधिकारिक यात्रा पर सोमवार को अलवर आए। यहां नगर परिषद में सभापति अशोक खन्ना व कुछ पार्षदों से उन्होंने मुलाकात की और एक दूसरे की संस्कृतियों पर बातचीत की।
हुआंग हुबेई शहर को स्मार्टसिटी बनाने पर काम कर रहे हैं। उनके अनुभव के कारण चीन के राष्ट्रपति ने भी गत वर्ष उनसे मुलाकात की थी।
सभापति अशोक खन्ना ने बताया कि मेयर हुआंग का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं मिला था। भिवाड़ी स्थित एक कम्पनी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह अलवर आए। उनके साथ हुबेई सिटी के कॉमर्स ब्यूरो के प्रमुख सन जिंग जुई भी थे।
मेक इन इण्डिया का जिक्र
हुआंग से पत्रिका संवाददाता ने अलवर शहर व हुबेई के आधारभूत ढांचा व साफ-सफाई में मूलभूत फर्क के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी भारत में काफी काम करने की जरूरत है।
मेक इन इण्डिया कार्यक्रम से काफी उम्मीद है। आगामी कुछ सालों में भारत भी काफी आगे होगा। चीन में पूरे शहर की सफाई मशीनों से होती है।