30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर के दौरे बेअसर, ना सफाई हो रही है ना ही अतिक्रमण हट रहे हैं

नगर निगम ग्रेटर का हाल—बेहाल है। अधिकारी—कर्मचारी काम नहीं कर रहे और शहर में अतिक्रमणों की बाढ़ के साथ जगह—जगह कचरे के ढेर लगे हैं। खास बात यह है कि कार्यवाहक महापौर शील धाभाई के दौरों के बावजूद कार्मिकों की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 23, 2021

मेयर के दौरे बेअसर, ना सफाई हो रही है ना ही अतिक्रमण हट रहे हैं

मेयर के दौरे बेअसर, ना सफाई हो रही है ना ही अतिक्रमण हट रहे हैं

जयपुर।

नगर निगम ग्रेटर का हाल-बेहाल है। अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं कर रहे और शहर में अतिक्रमणों की बाढ़ के साथ जगह—जगह कचरे के ढेर लगे हैं। खास बात यह है कि कार्यवाहक महापौर शील धाभाई के दौरों के बावजूद कार्मिकों की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है।

धाभाई ने गुरुवार को भी ग्रेटर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया, जहां गंदगी के ढेर के अलावा अतिक्रमणों की बाढ़ नजर आई। महापौर ने खुद की उपस्थिति में इन अतिक्रमणों को ध्वस्त करवाया। धाभाई ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सफाई व्यवस्था को लेकर अपने निरीक्षण की शुरुआत की। इस दौरान शील धाभाई को जगह—जगह कचरे के ढेर मिले। जिस पर मेयर ने नाराजगी जताई और सफाई कम्पनी बीवीजी और निगम के सफाई कर्मचारिय़ों को लताड़ लगाकर मौके पर सफाई शुरु करवाई।

सतर्कता शाखा की टीम को मौके पर बुलवाया

महापौर ने स्वर्ण पथ का निरीक्षण किया। यहां दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई और आधा दर्जन स्थानों पर खुद खड़े रहकर अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान सतर्कता शाखा की टीम को मौके पर बुलवाया गया। धाभाई ने स्वर्णपथ स्थित 2 ढाबो पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही आधा दर्जन दुकानदारों के चालान कटवाया।

थड़ी मार्केट का करें नियमित निरीक्षण

महापौर ने थड़ी मार्केट मानसरोवर के निरीक्षण के दौरान अवैध थड़ियों पर कार्रवाई के लिए सतर्कता शाखा के साथ-साथ मानसरोवर उपायुक्त को निर्देश दिए। साथ ही मानसरोवर क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिए अस्थाई थड़ी—ठेलों को हटाने के लिए सतर्कता शाखा के निरीक्षक को निर्देश दिए।