18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत

Medical College : जयपुर . Rajasthan के 7 Medical College पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा एवं आरयूएचएस जयपुर में MBBS की 50-50 अतिरिक्त Seats स्वीकृत की गई है। इन कुल 350 सीटों की वृद्धि के लिए कुल 420 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी।

2 min read
Google source verification
doctor.jpg

Medical College

Medical College : जयपुर . प्रदेश ( Rajasthan ) के 7 मेडिकल कॉलेजों ( Medical College ) पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा एवं आरयूएचएस जयपुर में एमबीबीएस ( MBBS ) की 50-50 अतिरिक्त सीटें ( Seats ) स्वीकृत की गई है। इन कुल 350 सीटों की वृद्धि के लिए कुल 420 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढ़ाचे का सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 माह के कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के साथ ही पीजी की 960 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।


डॉ. शर्मा ने बताया कि उक्त 7 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की प्रत्येक सीट के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए की दर से कुल 420 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होनें बताया कि नए बनने वाले प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 325 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इन 5 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के बाद प्रदेश में राजकीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। प्रदेश में आजादी के समय मात्र एक मेडिकल कॉलेज जयपुर में था। उन्होंने बताया कि वर्तमान 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अब प्रदेश के 33 जिलों में से 30 जिलों में राजकीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुके हैं। जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज है। प्रतापगढ़ तथा राजसमंद में राजकीय क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी होने के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों तक सामान्य चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं भी सुलभ होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग