
ashok gehlot
जयपुर। राज्य के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिन पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं उनमें सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, टोंक तथा दौसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने केन्द्र से स्वीकृत हो गए हैं।
इसी के साथ अब प्रदेश के कुल 33 में 30 जिले ऐसे हो गए हैं जहां पहले से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं अथवा उन्हें स्थापित करने के संबंध में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मात्र राजसमंद, जालौर तथा प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले रहे हैं जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं।
राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है। सभी नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक के लिए 325 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इन पर खर्च होने वाले कुल 1625 करोड़ रूपए में से 60 प्रतिशत केन्द्र तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी।
बता दें कि दो माह पूर्व ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्री गंगानगर, सिरोही तथा बूंदी में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।
बता दें कि प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को इसी साल मई में मंजूरी मिली थी। पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, प्रत्येक में एमबीबीएस की इन 50-50 अतिरिक्त सीटों के लिए आधारभूत ढांचे के रूप में 420 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
Published on:
25 Nov 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
