29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RGHS को लेकर आया बड़ा अपडेट, चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की बेस्ट प्रैक्टिसेज को आरजीएचएस में शामिल किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
GAJENDRA SINGH KHIMSHAR

Photo- Patrika

RGHS News: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) को तकनीकी रूप से मरीजों के लिए सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रहे। यह निर्देश चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में योजना की समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि आरजीएचएस को पेशेंट फ्रेंडली बनाया जाए और किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी सामने आती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों और फार्मेसी स्टोर्स का एम्पैनलमेंट, क्लेम प्रक्रिया, ओपीडी व आइपीडी रजिस्ट्रेशन, टीआइडी जनरेशन, उपचार की स्वीकृति जैसी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की बेस्ट प्रैक्टिसेज को आरजीएचएस में शामिल किया जा सकता है।

बैठक में यह निर्णय लिया कि आरजीएचएस से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रभावी ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम विकसित किया जाएगा। साथ ही पोर्टल पर लाभार्थियों के लिए फीडबैक देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की सीईओ प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि इस योजना को फुल-प्रूफ बनाने के लिए तकनीकी और प्रबंधन स्तर पर व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रात की ड्यूटी करके सुबह घर लौट रही 20 साल की नर्स लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट