
संकट के समय राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण देने के लिए गीतांजलि हॉस्पिटल में तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। अमरीका के अमरीकन हार्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त संस्था के माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्स के तहत आयोजित इस सेमिनार में चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टाफ को मुंबई के लाइफ सपोट्र्स इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ साइंसेज के कंसल्टेन्ट डॉ. पर्सी भरूचा, डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. मुल्ला व डॉ. गणेश ने प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने सिखाया कि किसी की हृदयगति रुकने लगे तो जीवन कैसे बचा सकते हैं। अब हॉस्पिटल के चिकित्सक कमलेश भट्ट अन्य लोगों को यह प्रशिक्षण देंगे। भट्ट ने बताया कि सेमिनार में सीपीआर, हार्ट फिर से चलाने व शॉक देने के उपयोग में आने वाली मशीन (एईडी) का इस्तेमाल करना सिखाया गया। प्रशिक्षणार्थियों को पात्रता परीक्षा के बाद एसोसिएशन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में जयपुर के बाद यहां यह कोर्स शुरू किया गया है। हॉस्पिटल की ओर से स्कूलों-कॉलेजों में भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
