23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की मेडिकल छात्रा कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज बंद, 325 जनों के सैम्पल लिए, सभी क्वॉरंटीन

पाली मेडिकल कॉलेज का मामला, अब चलेगी ऑनलाइन क्लासेज, मेडिकल कॉलेज सैनेटाइज, छात्रा अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
a6.jpg

जयपुर। पाली मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया है। छात्रा को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत ठीक है। इधर, मेडिकल कॉलेज में क्लास बंद कर दी गई। एहतियात के तौर पर 325 छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सैंपल लिए गए है। पॉजिटिव आई छात्रा सहित सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं।

पार्टी की, क्लास में भी गई, अब अस्पताल में
जानकारी के अनुसार 2018 बैच की यह छात्रा गत 1 सितंबर को अपने घर जयपुर से कॉलेज आई थी। तब से उसे सर्दी-जुकाम व हल्का बुखार था। उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर से आने के बाद वह कुछ विद्यार्थियों के सम्पर्क में आई और क्लास भी अटेंड की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मेडिकल कॉलेज की सभी क्लास व लाइब्रेरी को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को कॉलेज परिसर में ही कैंप का आयोजन कर 325 जनों के कोरोना सैंपल लिए गए। सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को 14 दिन तक क्वारेंटीन रहने को कहा गया है। बुधवार को ऑनलाइन क्लासेस शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों पहले एक फ्रेशर पार्टी हुई थी। इसमें सभी स्टूडेंट और कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद था। इस पार्टी में पॉजिटिव आने वाली छात्रा भी थी, इस कारण सभी का सैम्पल लिया गया और क्वारेंटीन किया गया।

जयपुर में परिवार के लिए जाएंगे सैंपल

छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद घरवालों को सूचना दी गई। इसके साथ ही जयपुर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया है। जिसके बाद मंगलवार को छात्रा के घर वालों के भी सैंपल लिए जाएंगे।