23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में मेडीफेस्ट प्रदर्शनी व सेमिनार का आज समापन

मेडिकल साइंस के नवीन अनुसंधान व तकनीकों को बता रहे चिकित्सक

2 min read
Google source verification
Medifest exhibition and seminar

Medifest exhibition and seminar

जयपुर
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई दो दिवसीय मेडीफेस्ट प्रदर्शनी व सेमिनार का आज शाम समापन होगा। सेमिनार में दूसरे दिन बुधवार को मेडिकल साइंस के नवीन अनुसंधान व तकनीकों से जुड़े कई विषयों पर संगोष्ठियां हो रही है। जिसमें चिकित्सक कई बीमारियों व उनके इलाज के बारे में बता रहे हैं। तीन अलग अलग हाॅल में यह व्याख्यान हो रहे है।

हाॅल-ए में हार्ट, मस्तिष्क, डायबिटीज, किडनी, पाचन, महिला स्वास्थ्य एवं आपातकाल चिकित्सा सेवाओं के विषय में चर्चा की जा रही है। वहीं हाॅल-बी में स्कूल स्वास्थ्य, अस्थि रोग, युवा मां, वृद्धावस्था, नेत्र, कोविड और रक्तदान के विषय पर विशेषज्ञ जानकारी दे रहे है।

हाॅल-सी में गठिया रोग, इएनटी एवं श्वसन रोग, अंगदान, मोटापा एवं थायराइड, स्वस्थ त्वचा, ट्रोमा और टीकाकरण के संबंध में विषय-विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संवाद किया जा रहा है। इस दौरान अलग अलग सत्रों में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों के साथ एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित हैं।

आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर लगाई गई मेडीफेस्ट प्रदर्शनी का भी आज शाम को समापन होगा। यहां पर 60 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है जहां आमजन को चिकित्सा क्षेत्र की नई तकनीकों, राज्य सरकार की योजनाओं, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी जननी सुरक्षा योजना, एंबुलेंस सेवाएं, चिरंजीवी बाइक एंबुलेंस सेवा, इ संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा, वैलनेस सेंटर, सहित कई योजनाओं से जुड़े लाइव मॉडल व पोस्टर प्रदर्शित किए जा रहे है।

इसके अलावा प्रदेश के 30 जिलों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों को भी आमजन को बताया जा रहा हैं। जिससे चिकित्सा की तकनीकों और नवाचारों से आमजन को जागरूक किया जा सकें। तो मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब्स के जरिए शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांचने की व्यवस्था का डेमोस्ट्रेशन भी दिया जा रहा है।