25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की ‘उड़ान’, देखें वीडियो

राजस्थान में इस फैशन शो की शुरुआत तीन साल पहले जयपुर की रितु अग्रवाल ने की थी। रितु का कहना है कि तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली में आयोजित प्रोफेशनल दिव्यांगजनों का फैशन शो देखा। इसके बाद उन्होंने आम दिव्यांग जनों को भी मंच उपलब्ध कराने ठानी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jan 09, 2024

मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की 'उड़ान', देखें वीडियो

मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की 'उड़ान', देखें वीडियो,मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की 'उड़ान', देखें वीडियो,मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की 'उड़ान', देखें वीडियो

सविता व्यास
जयपुर। फैशन शो का नाम सुनते ही जेहन में रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल्स का चेहरा सामने आता है। इन सबसे अलग जयपुर में पिछले कुछ समय से अनोखा फैशन शो हो रहा है, जिसमें रैंप पर दिव्यांग या फिर कहें शारीरिक तौर पर अक्षम लोग अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। राजस्थान में इस फैशन शो की शुरुआत तीन साल पहले जयपुर की रितु अग्रवाल ने की थी। रितु का कहना है कि तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली में आयोजित प्रोफेशनल दिव्यांगजनों का फैशन शो देखा। इसके बाद उन्होंने आम दिव्यांग जनों को भी मंच उपलब्ध कराने ठानी। 2021 में 150 दिव्यांगजनों के साथ फैशन शो का आयोजन किया। मंच पर उनका आत्मविश्वास देखकर जो खुशी मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अब देशभर से दिव्यांग फैशन शो का हिस्सा बन रहे हैं। उनमें आत्मविश्वास आया है। वे दिव्यांगों में छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाना चाहती हैं।

मां से मिली प्रेरणा
रितु के मुताबिक मां ने समाजसेवा का जज्बा पैदा किया। जब वह 19 साल की थी तब मां को कैंसर हुआ। तीन साल बाद उनका निधन हो गया। शादी के बाद ससुराल में मिले सपोर्ट के कारण होममेकर से सोशल वर्कर बनने की शुरुआत हुई। साल 2007 में श्री बाबा बालकनाथ सेवा संस्थान की नींव रखी। इसके जरिए जरूरतमंद लोगों और एकल महिलाओं की मदद की। रितु क्रेडाई राजस्थान की सीएसआर डायरेक्टर भी हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग