17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mehngai Rahat Camp : राजस्थान में महंगाई से राहत की गारंटी पार करने जा रही ये ‘जादुई आंकड़ा’

Mehngai Rahat Camp : राजस्थान में महंगाई से राहत की गारंटी पार करने जा रही ये 'जादुई आंकड़ा'

2 min read
Google source verification
Mehngai Rahat Camp Ashok Gehlot Guarantee Card Latest Update

Mehngai Rahat Camp : राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जारी महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में अब महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी होने का आंकड़ा 6 करोड़ के 'जादुई' आंकड़े को पार करने वाला है। गुरुवार शाम तक प्रदेश के 1.25 करोड़ से अधिक परिवार इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जबकि 5.70 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 43.58 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 73.18 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क कृषि बिजली योजना में 8.21 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 81.32 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 49.54 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.96 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 40.69 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 71.57 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 99.29 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 99.29 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

जयपुर में भी धड़ाधड़ जारी हो रहे गारंटी कार्ड
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित इन कैंपों को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। तेज गर्मी के बावजूद महंगाई राहत कैंपों में लोगों की कतारें देखने को मिल रही है, वहीं हर कोई राज्य सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने के लिए बेताब नजर आ रह है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार को 74 हजार 30 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 9 हजार 774, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 13 हजार 384, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 13 हजार 384, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 155, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 11 हजार 505 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।


वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 592, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 4 हजार 154, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 हजार 520, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 445, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 117 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप-


पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा - हाथोज संगानेर - अजयराजपुरा
चकसू - कादेड़ा कोटखावदा - मंडालियामैदा
मौजमाबाद - खुड़ियाला दूदू - पडासौली
सांभरलेक - नौरंगपुरा किशनगढ़ रेनवाल - डूंगरसी काबास
जोबनेर - ढाणी बोराज गोविन्दगढ़ - खेजरोली
चौमूं - निंदोला आमेर - लबाना
जालसू - नांगल पुरोहित बस्सी - जीतावाला
तूंगा - उगावास
जमवारामगढ़ - ड्योडाडूंगर आंधी - राम्यावाला
शाहपुरा - निठारी विराटनगर - नवरंगपुर
पावटा - प्रेमनगर कोटपूतली - कल्याणपुराकलां


26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 12 सोहन सेठ की धर्मशाला, मांग्यावाली कोठी, बगरू
बस्सी 1,2 नगर पालिका कार्यालय बस्सी
चौमूं 26,27 राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावला चौक
किशनगढ़ रेणवाल 14 नगर पालिका कार्यालय
जोबनेर 12 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 12 रेलवे इंस्ट्यिूट, फुलेरा
सांभरलेक 12 महावीर वाटिका चौबदारों का मोहल्ला, सांभर लेक
नरायणा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
पावटा 3,4,5 प्रागपुरा पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली सुन्दरपुरा पंचायत भवन

चाकसू 21,22 सामुदायिक भवन, चाकसू


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग