24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेलानिया ट्रंप की हैप्पीनेस क्लास : केजरीवाल-सिसोदिया का ‘नाम कटा

मेलानिया ट्रंप की हैप्पीनेस क्लास : केजरीवाल-सिसोदिया का 'नाम कटा

4 min read
Google source verification
trump and melania

trump and melania

नई दिल्ली. अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के दिल्ली दौरे को लेकर विवाद छिड़ गया है। मामला दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास को देखने से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, इन कक्षाओं के रचयिता व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम उन लोगों की सूची से हटा दिया गया है, जिन्हें हैप्पीनेस क्लास वाले स्कूल में 25 फरवरी को मेलानिया का स्वागत करना है।
इससे खफा सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'हैप्पीनेस क्लास हर तरह की नफरत-छोटी मानसिकता का समाधान है।Ó उधर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'जरूरी मौकों पर ऐसे राजनीति नहीं करनी चाहिए। भारत सरकार ने यूएस को सलाह नहीं दी है कि किसे बुलाना है और किसे नहीं। हम इस तू-तू मैं-मैं में नहीं पडऩा चाहते।Ó आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा ने ट्वीट किया 'पीएम मोदी की संकीर्णता की कोई सीमा नहीं।
आप केजरीवाल-सिसोदिया को आमंत्रित न करें लेकिन उनका काम बोल रहा है।Ó पहले खबर थी कि मेलानिया ट्रंप के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। हैप्पीनेस क्लास शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य बच्चों को तनाव से राहत, ध्यान और उन चीजों पर चर्चा करने में मदद करना है जो उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने जुलाई 2018 में की थी। कार्यक्रम के तहत आठवीं तक के छात्र रोजाना 45 मिनट ध्यान, कहानियां सुनाने और अपने अनुभवों को साझा करने में गुजारते हैं। शिक्षक इस पूरे सत्र की निगरानी रखते हैं। हैप्पीनेस क्लास का उद्घाटन तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने किया था।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा,
'इस तरह की छोटी राजनीति कि लोगों को चुनकर न्योता दिया जाए मोदी सरकार कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। राष्ट्रपति भवन के भोज, पीएम मोदी के कार्यक्रम में विपक्ष को न्योता न देना भले छोटी बात लग सकती है, लेकिन यह भारत की छवि को कमजोर करता है।Ó
- शशि थरूर, कांग्रेस नेता

-स्वर्ण जडि़त बर्तनों में भोज, चांदी की चाबी से आगरा में प्रवेश
जयपुर. राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को दिल्ली के राजकीय भोज में स्वर्ण-जडि़त के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा। इन्हें तैयार किया है जयपुर के अरुण पाबूवाल। नाम दिया है ट्रंप कलेक्शन। यही नहीं आगरा में भी मेयर नवीन जैन उन्हें 600 ग्राम चांदी से बनी चाबी सौंपेगे। इसके जरिए प्रतीकात्मक रूप से संदेश दिया जाएगा कि 'आइए ताला खोलिए और आगरा में प्रवेश कीजिए।

—-सीेएए और एनआरसी पर बात करने की संभावना
धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप: वाइट हाउस

वाशिंगटन. अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अगले हफ्ते होने वाले भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाएंगे। वाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमरीका, भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों का बहुत सम्मान करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने सार्वजनिक और निश्चित तौर पर निजी, दोनों भाषणों में हमारी साझा लोकतांत्रिक परंपरा और धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात करेंगे। वे इन मुद्दों को उठाएंगे, खासतौर से धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा, जो इस प्रशासन के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।Ó अधिकारी से यह पूछा गया था कि क्या सीएए या एनआरसी पर ट्रंप की प्रधानमंत्री से बात करने की योजना है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'हम आपके द्वारा उठाए कुछ मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक में इन मुद्दों को उठाएंगे। दुनिया अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं, धार्मिक अल्पसंख्यकों का सम्मान बनाए रखने के लिए भारत की ओर देख रही है।Ó अधिकारी ने कहा, 'जाहिर तौर पर भारतीय संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता, धार्मिक अल्पसंख्यकों का सम्मान और सभी धर्मों से समान व्यवहार की बात है। यह राष्ट्रपति के लिए महत्त्वपूर्ण है और मुझे भरोसा है कि इस पर बात होगी। भारत धार्मिक और भाषायी रूप से समृद्ध तथा सांस्कृतिक विविधता वाला देश है। यहां तक कि वह दुनिया के चार बड़े धर्मों का उद्गमस्थल है।Ó
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में इस बारे में बात की थी कि वह भारत के धार्मिक अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने को प्राथमिकता देंगे। और निश्चित तौर पर दुनिया की निगाहें कानून व्यवस्था के तहत धार्मिक स्वतंत्रता बनाए रखने और सभी के साथ समान व्यवहार करने के लिए भारत पर टिकी है।Ó
अधिकारी ने कहा, 'हमारी सार्वभौमिक मूल्यों, कानून व्यवस्था को बरकरार रखने की साझा प्रतिबद्धता है। हम भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों का बड़ा सम्मान करते हैं और हम भारत को उन परंपराओं को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।Ó


भाजपा ने पूछा- क्या कांग्रेस ट्रंप के दौरे से खुश नहीं
पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ïली. भाजपा ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या वह ट्रंप के दौरे से खुश नहीं है। पार्टी ने सवाल किया है कि अगर वैश्विक स्तर पर देश का कद बढ़ता है तो क्या उसे अच्छा नहीं लगेगा। भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा है कि देश जब अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत कर रहा है तो कांग्रेस को सवाल-जवाब करना शोभा नहीं देता है।
दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में खर्च की जा रही रकम पर सवाल उठाया है। पात्रा ने कहा, 'जब भी दुनिया में भारत को लेकर कुछ अच्छा होता है तो कांग्रेस दुखी हो जाती है।Ó उन्होंने कहा कि ट्रंप का दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों के बीच का ऐतिहासिक पल होगा लेकिन कांग्रेस अपनी चिंता कर रही है। उसे देश की उपलब्धियों पर गर्व करना सीखना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज जो अमेरिका के साथ व्यापार और रक्षा समझौते देख रहे हैं, उन्हें यूपीए के समय हम सोच भी नहीं सकते थे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग