
स्थानीय स्वर्णकार संघ समिति ने नोहर में मंगलवार को स्वर्णकार के साथ हुई लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मंगलवार रात्रि नोहर निवासी धर्मपाल सोनी व उसका पुत्र जगदीश सोनी के साथ अज्ञात लुटेरों द्वारा लूटपाट कर 7-8 लाख रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। परन्तु पुलिस प्रशासन ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे जिलेभर के स्वर्णकारों में पुलिस के प्रति रोष है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं की गई तो स्वर्णकार संघ को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर श्रीनिवास सोनी, रोहिताष, जगदीश सोनी, मोहनलाल सोनी, अमित कुमार, हनुमानप्रसाद, गोकुल सोनी, दुलीचन्द सोनी, गोविन्दराम सोनी आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
