
Memorandum submitted to Imran Pratapgarhi regarding the demand of Unani doctors
Jaipur संविदा पर कार्यरत युनानी चिकित्सकों ने मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनूस चौपदार के नेतृत्व में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को ज्ञापन सौंपा। साथ ही नियमितिकरण को लेकर समस्याओं से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष डॉक्टर साबिर ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में संविदा यूनानी चिकित्सकों (Unani Doctors) को नियमित करने का वादा किया है, लेकिन सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर भी अभी तक इस पर काम नहीं किया गया। जबकि दूसरी ओर आयुर्वेद चिकित्सकों की 597 पदों का नियमित भर्ती विज्ञापन जारी किया है। संविदा यूनानी चिकित्सकों ने कोरोना टीकाकरण, कोरोना सैम्पलिंग , आईसोलेशन वार्ड में लगातार काम किया है लेकिन सरकार लगातार यूनानी चिकित्सा पद्धति की उपेक्षा कर रही है। प्रतापगढी को सौंपे ज्ञापन मे संविदा यूनानी चिकित्सकों ने मांग रखी कि यूनानी चिकित्सकों के 400 पदों का जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करें, जिससे संविदा यूनानी नियमित हो सके और आमजन तक यूनानी चिकित्सा का लाभ मिल सके। इमरान प्रतापगढी ने इस मामले में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद वसी, डॉ. साबिर, डॉ. जाबीर, डॉ. हसन ङॉ. अबरार , डॉ. इबादुला के साथ अनेक युनानी चिकित्सक मौजूद रहे।
Published on:
27 Jul 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
