16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur District News: जयपुर के बंटवारे को रोकने के लिए रामचरण बोहरा को सौंपा ज्ञापन

म्हारो जयपुर-प्यारों जयपुर अभियान से जुड़े जयपुर के लोगों ने आज जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात कर जयपुर शहर के दो हिस्से ना करने का ज्ञापन दिया।कार्यक्रम में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी व कई अन्य लोग शामिल थे। अध्यक्ष ललित सिंह साँचोर ने कहा की शहर के दो हिस्से बनने से जयपुर की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विरासत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification
jaipur_news.jpeg

जयपुर। म्हारो जयपुर-प्यारों जयपुर अभियान से जुड़े जयपुर के लोगों ने आज जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात कर जयपुर शहर के दो हिस्से ना करने का ज्ञापन दिया। इस मौके पर अभियान की अगुवाई कर रहे सुनील कोठारी और कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा, कार्यक्रम में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी व कई अन्य लोग शामिल थे।

जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह साँचोर ने कहा की शहर के दो हिस्से बनने से जयपुर की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विरासत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। जयपुर का दो हिस्सों में बंटवारा करना हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि शहर को दो हिस्सों में बांटकर कांग्रेस सीधे तौर पर हेरिटेज और ग्रेटर निगम की तरह वोट बैंक साधने में जुटी है.


रामचरण बोहरा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वो जयपुर के दोनो निगमों के 250 वार्डों की सीमाओं को सम्मलित करते हुए जयपुर के नाम से सिर्फ एक जिला बनाए जाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा किसी भी हालत में जयपुर बंटना नही चाहिए। मैं पूर्णतया इस अभियान का समर्थन करता हूँ और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूँ। मैं स्वयं मुख्यमंत्री Ashok Gehlot जी के पास आप लोगों के साथ चलकर आग्रह करूँगा की जयपुर शहर के दो हिस्से नहीं करे।

यह है मामला

चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के उपरांत कई घोषणाएं की। इनमें सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश में 19 नए जिले बनाने और 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने की है। नए बनाए जाने वाले जिलों में अनूपगढ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (अलवर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलौदी (जोधपुर), सलूम्बर (उदयपुर), सांचौर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) शामिल हैं। अब तक राजस्थान में 33 जिले थे। चूंकि जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं। ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं