
जयपुर, 10 अगस्त
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश की सभी जिला शाखाओं की ओर से जिला कलेक्टर के माध्यम से संघ की 11 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा किए जाने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पशुपालन मंत्री, प्रमुख शासन सचिव,पशुपालन विभाग और निदेशक पशुपालन विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा पशु चिकित्साकर्मियों की वाजिब मांगों का समाधान नहीं होने से संघ को मजबूरन आंदोलन की राह पर जाना पड़ रहा है। पशुपालन विभाग के अधीन कार्यरत अधिनस्थ पशु चिकित्सा संवर्ग के कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार द्वारा उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है । संघ अपनी न्यायोचित मांगो के समर्थन में आंदोलन कर रहा है यदि समय रहते मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरन कर्मचारी राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं को ठप्प करने के लिए विवश होंगे, जिसकी समस्त जवाबदेही राज्य सरकार एवं विभागीय प्रशासन की होगी। सैनी ने बताया कि 25 अगस्त को जयपुर स्थित पशुपालन विभाग के निदेशालय पर एक दिवस का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा। संघ की मांगों में पशुधन सहायक का वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं मेडिकल नर्स के समान करने,पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी भत्ता स्वीकृत करने, प्रशिक्षण अवधि तीन साल के साथ 6 माह की इंटर्नशिप करने, वेटरनरी नर्सिंग कौंसिल की स्थापना करने,पशु चिकित्सा कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन, कोरोना महामारी से दिवंगत हुए कार्मिकों को 50लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत करने सहित 11 प्रमुख मांगें शामिल हैं।
Published on:
10 Aug 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
