
अब 15 दिन झमाझम के योग, बुध ने किया अश्लेषा में प्रवेश, सूर्यदेव भी करेंगे
अब 15 दिन झमाझम के योग, बुध ने किया अश्लेषा में प्रवेश, सूर्यदेव भी करेंगे
— सूर्य भी मध्यरात्रि बाद करेंगे अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश
— 16 अगस्त तक सूर्य रहेंगे अश्लेषा नक्षत्र में
— बुध 8 अगस्त तक रहेंगे अश्लेषा नक्षत्र में
जयपुर। श्रावण कृष्ण नवमी पर दूसरा सोमवार खास है। इस दिन बुध (Mercury Planet) ने अश्लेषा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra) में प्रवेश किया, वहीं मध्यरात्रि बाद सूर्य देव (Sun god) भी अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इससे अब 15 दिन झमाझम बारिश के योग बन रहे है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि अश्लेषा नक्षत्र कर्क राशि में आता है, जिसका स्वामी चन्द्रमा है। चन्द्रमा जलतत्व का कारक है। ऐसे में सूर्य और बुध के अश्लेषा नक्षत्र में आने से श्रेष्ठ वर्षा के योग बन रहे है। बुध ने सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर अश्लेषा में प्रवेश किया, वहीं सूर्य देव ने मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 42 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 16 अगस्त तक सूर्य अश्लेषा में रहेगा, वहीं बुध 8 अगस्त तक अश्लेषा में रहेगा। इनका अश्लेषा में आने से वर्षा की श्रेष्ठता दर्शा रहा है। कहीं—कहीं अतिवृष्टि के भी योग बन रहे है।
राजनीति में आंशिक परिवर्तन के बन रहे योग
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही शनि ग्रह के पृथ्वी से नजदीक आने, साथ ही चन्द्रमा भी पृथ्वी से अधिक दूरी पर रहने से राजनीति क्षेत्र में उठापटक के योग बन रहे है। सत्ता—संगठन में आंशिक परिवर्तन के भी योग बन रहे है। वहीं व्यापार में तेजी के साथ सोना—चांदी में तेजी का रुख रहेगा।
Published on:
02 Aug 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
