20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश

राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की ओर से बालिका दिवस मनाया गया। संस्थान की प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ श्री नरोत्तम शर्मा ने भ्रूण हत्या रोको अभियान के तहत संस्थान की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 24, 2022

भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश

भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश


जयपुर।
राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की ओर से सोमवार को बालिका दिवस मनाया गया। संस्थान की प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.स्निग्धा शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या रोको अभियान के तहत संस्थान की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों में विजयी रही छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक डॉ.बबीता चौधरी एचआईवी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुराधा सिंह, शशिकांत और अंतरराष्ट्रीय युवा प्रतिभागी आकाश शर्मा ने छात्राओं को अपने आत्म सम्मान के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्थान की अमीषा शर्मा, खुशबू सिंह, कविता आर्य, गिरजा गहलोत, अनु जांगिड़, दीप्ति चित्तौड़ा, पूजा पटवा, चारू शर्मा आदि ने पुरस्कार प्राप्त किए। छोटी सी उमर परणाई रे बाबोसा गीत गाकर दानिश और सागर व्यास, गिरिजा आदि की टीम ने समा बांध दिया। दर्शकों ने इस गाने का लुत्फ उठाया।

ओलंपियन शूटर अपूर्वी चंदेला ने नेताजी बोस की बेटी से मुलाकात के पलों को किया याद
जयपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर जयपुर ओलंपियन शूटर अपूर्वी चंदेला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस फाफ से हुई मुलाकात को याद किया। अपूर्वी ने जून 2018 में जर्मनी के म्यूनिक में भारतीय राजदूत द्वारा भारतीय दूतावास में भारतीय शूटिंग टीम के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान उनसे मुलाकात की थी। इस अवसर पर अनीता बोस के पति मार्टिन फाफ भी उपस्थित थे। अपूर्वी चंदेला ने महान नेता को उनकी जयंती पर याद किया और श्रद्धांजलि दी।