
नुक्कड़ नाटक से दिया 'हम बदलेंगे, जग बदलेगा' का संदेश
जयपुर। रंगमंच की सुनहरी दुनिया में कलाकार बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए इस पेशे में काम करना आसान नहीं। उनके साथ परिस्थितियों का लाभ उठाने की मंशा से किस तरह का व्यवहार किया जाता है, यही दिखाने का प्रयास किया गया नुक्कड़ नाटक 'जागो' में। सोमवार को रवीन्द्र मंच परिसर में आयोजित इस नाटक का उद्देश्य पर्दे के पीछे की उस हकीकत से लोगों को वाकिफ करवाना था, जो अक्सर मंच की चकाचौंध रोशनी के पीछे छिप जाती है। रंगकर्मी कपिल कुमार और उनकी टीम ने इस नाटक के जरिए लड़कियों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि सही और गलत की पहचान करने के बाद ही किसी पर भरोसा करें। नुक्कड़ नाटक के बाद, मुख्य सभागर में सांगानेर में आयोजित की गई एक महीने की समर क्लास का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने फैशन शो, डांस परफॉर्मेंस और नाटक की प्रस्तुति दी। बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके पैरेंट्स भी उपस्थित हुए।
Published on:
27 Jun 2023 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
