
Message of rescue from Corona in rally
Jaipur कोविड 19 की दूसरी लहर में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में गुरुवार को रैली निकाली गई। इस दौरान विशेष थीम ‘कोरोना बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’ का आयोजन किया गया। रैली में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय विद्यालयों के कार्मिक, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। झोटवाड़ा परिक्षेत्र के सीआरसी क्षेत्र में स्थानीय विद्यालय से रैली प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए लालबाग चैराहा मुरलीपुरा स्कीम मुख्य बाजार से गुजरते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त की गई। रैली में वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि सतपाल गजराज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर ए मुरलीपुरा जोन के उपायुक्त संतोष कुमार गोयल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा शहर डॉक्टर सरोज पूनियां, आरपी भूपेन्द्र शर्मा शामिल रहे।
यहां भी हुए आयोजन
वहीं जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विद्यालय राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्य विद्यालय गणगौरी बाजार की ओर से गणगौरी बाजार क्षेत्र में रंगोली बनाई गई। विचित्र वेशभूषा व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम किए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल शर्मा व अरुण शर्मा उपस्थित रहे। इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी गण वह नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश भी सम्मिलित हुए।
Published on:
22 Apr 2021 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
