Weather Update : मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के अनुसार राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही 16 जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।
weather update : राजस्थान का मौसम मस्त हो गया है। राजस्थान की जनता का मन और तन बारिश से सराबोर हो गया है। मौसम केंद्र के ताजा अलर्ट के अनुसार, राजस्थान में बस थोड़ी देर में 16 जिलों में हल्की और 3 जिलों में भारी वर्षा होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनू, चुरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस अवधि में जयपुर, दौसा, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौरान होने की भी संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि शुक्रवार से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर मानसून फिर से एक्टिव होगा। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे ज्यादा 70 M.M. बरसात गंगानगर में हुई।