
बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)
IMD Alert: जयपुर। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने राजस्थान के 8 जिलों में बारिश का तात्कालिक 'Yellow Alert' जारी किया है। IMD जयपुर का अनुमान है कि अगले तीन घंटों के भीतर धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, चुरू, नागौर और हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के दौरान मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, ऐसे में लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने की बात कही गई है।
दरअसल, मौजूदा समय में पूर्वी राजस्थान से मानसून पश्चिमी राजस्थान की तरफ शिफ्ट कर रहा है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों से तेज बारिश की खबर है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बरसात दर्ज हुई है।
राज्य में सबसे अधिक जैसलमेर में 68.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। राज्य में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर जिले में दर्ज हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान भी श्रीगंगानगर जिले में ही 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
वहीं मौसम विभाग ने राज्य में 2 जुलाई से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की बात कही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होगी। वहीं दोबारा से 2-5 जुलाई के बीच एक बार दोबारा से भारी बारिश का दौर शुरू होगा।
Published on:
28 Jun 2025 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
