24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : IMD का Prediction, बदलेगा राजस्थान का मौसम, जानें क्या होगा

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल सकता है। जानें आज 2 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
Meteorological Department Prediction Rajasthan will Weather Change know Today Weather Update

Weather Update : राजस्थान में शनिवार को सर्द हवा और बादल छाने से पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं कल से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने की संभावना जताई है। जिसमें राज्य के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है। मौसम केन्द्र के अनुसार 3 और 4 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से उत्तरी और पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है। इससे पहले आगामी 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी। इधर, शनिवार को 18 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

आज राजस्थान के तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के तापमान में थोड़ी गिरावट होने और सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। 3-4 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के अलावा भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :RAS Pre Exam-2024 : राजस्थान में आज होगी 2045 केंद्रों पर आरएएस प्री-परीक्षा, अभ्यर्थियों का थम्ब इंप्रेशन अनिवार्य

जयपुर में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

जयपुर में मौसम तेजी से बदल रहा है। रात में गर्मी महसूस हो रही थी। फिर जैसे-जैसे दिन होता गया तो सुबह छह बजे तेज ठंडी हवाएं चलने लगी। जिससे ठंड थोड़ी बढ़ गई। सुबह 8.30 पर जयपुर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। वहीं आज जयपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के साथ बड़ा छलावा, अरबों वसूले, जानें कैसे

बीकानेर में दो दिन बाद साफ हुआ मौसम, तापमान में भी हुई बढ़ोतरी

बीकानेर में दो दिनों से कोहरा एवं सर्दी झेल रहे बीकानेर वासियों को शनिवार को राहत मिली। दोपहर के समय तेज धूप से हल्की गर्मी का अहसास हुआ। शनिवार को मौसम साफ रहा और धूप भी समय पर निकल आई। हालांकि सुबह हल्की ठंडी हवा चल रही थी, लेकिन धूप निकलने के बाद हवा का असर कमजोर हो गया। दोपहर के समय स्थिति यह हो गई कि लोगों को गर्म कपड़ों को किनारे रखना पड़ा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।