
जयपुर, 15 अप्रेल
राज्य में लगातार पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों पर श्रमिकों का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने का निर्णय लिया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त अभिषेक भगोतिया ने सभी जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यकम को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में गर्मी को देखते हुए सभी जगहों पर श्रमिकों के कार्य का समय सुबह 6 बजे से 1 बजे तक रहेगा । कार्य के इस समय के दौरान विश्रामकाल नहीं रहेगा।
भगोतिया ने बताया कि यह व्यवस्था 16 अप्रेल 2021 से 15 जुलाई 2021 तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद कार्यों का समय जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्यवक स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूरा कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के बाद और समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद कार्य स्थल छोड़ सकेगा।
Published on:
15 Apr 2021 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
