17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजीएसयू बीकानेर में शिक्षक पदों पर नौकरी के अवसर

MGSU Bikaner : महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (Maharaja Ganga Singh University Bikaner) (एमजीएसयू), बीकानेर (Bikaner) ने शिक्षक (Faculty) के पदों पर भर्ती निकाली है। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification
MGSU Bikaner

MGSU Bikaner

MGSU Bikaner : महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (Maharaja Ganga Singh University Bikaner) (एमजीएसयू), बीकानेर (Bikaner) ने शिक्षक (Faculty) के पदों पर भर्ती निकाली है। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए क्रमश: 11, 22 और 27 पद हैं। यह भर्ती अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टैटिस्टिक्स (एबीएसटी), कॉमर्स और मैनेजमेंट (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), ड्राइंग और पेंटिंग (फाइन आट्र्स), भूगोल, इतिहास सहित विभिन्न विषय/विभागों के लिए निकाली गई है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क भी देना होगा। सामान्य और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपए भरने होंगे। वहीं, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को क्रमश: 1000 और 500 रुपए भरने होंगे।

शैक्षणिक योग्यता
-सहायक प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों ने यूजीसी/सीएसआइआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या स्लेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पीएच.डी डिग्री है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे पीएच.डी डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती और नियुक्ति के लिए नेट/स्लेट/सेट की आवश्यकता से छूट दी जाएगी।

-एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में पीएच.डी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 8 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

-प्रोफेसर पद के लिए भी अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में पीएच.डी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 10 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://mgsubikaner.ac.in/ पर लॉगिन कर 6 मार्च (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 14 मार्च (शाम 5 बजे) तक इस पते पर भेज दें : The Registrar, MaharajaGanga Singh University, N.H. 11, Jaisalmer Road, Bikaner-334004. लिफाफे पर “Application for the post of_______’’ भी लिखना होगा।