13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजदार आ गया है, अब खुलेंगे सारे राज : मोदी

www.patrika.com

Google source verification

राजदार आ गया है, अब खुलेंगे सारे राज : मोदी

-अगस्ता वेस्टलैंड मामला :
-पता नहीं बात कहां तक पहुंचेगी

-जनता से कभी सोने की छत और गाडिय़ां देने वादा नहीं किया

दौसा/पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भी चुनावी सभाएं की और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राजनेताओं के कई राजों से पर्दा हटा सकता है। पीएम मोदी ने बुधवार को पाली के सुमेरपुर और दौसा में जनसभाओं में आखिरी दांव खेलते हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले को प्रमुखता से उठाया। पीएम मोदी ने पाली में एक चुनाव सभा में कहा कि वो इंग्लैंड का नागरिक था, दुबई में रहता था, शस्त्रों का सौदागर था, हेलिकॉप्टर खरीदने-बेचने में दलाली का काम करता था, दुबई में राजनेताओं की सेवा करता था। भारत सरकार कल उसको दुबई से उठाकर ले आई है। अब ये राजदार राज खोलेगा, पता नहीं बात कहां तक पहुंचेगी, कितनी दूर तक पहुंचेगी। अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिए मिशेल को मंगलवार देर रात दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया।

-नौ करोड़ शौचालय बनवाना ही भारत माता की जय

पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने कभी देश की जनता से सोने की छत और दो-दो गाडिय़ां देने वादा नहीं किया, लेकिन नौ करोड़ शौचालय बनवा दिए और खुले में शौच से देश को मुक्त करा दिया। यही हमारे लिए भारत माता की जय है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों की चार-चार पीढिय़ां देश पर शासन कर गई, लेकिन उन्होंने कभी हमारी उन माता बहनों के बार नहीं सोचा जिनको घरों में शौचालय नहीं होने कारण शौच के लिए सूर्योदय के पहले बाहर जाना पड़ता था और शाम को सूर्यास्त होने का इंतजार करना होता था। नामदार को तो यह भी पता नहीं बालिकाऐं स्कूल क्यों छोड़ देती थी।

-नामदार ने जारी किया फतवा

कांग्रेस के नामदार ने फतवा जारी किया कि मोदी को भारत माता की जय नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नामदार को पता होना चाहिए कि भारत माता की जय बोलने से हमारे खून में भावनाओं का ज्वार दौडऩे लगता है। सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले को पता नहीं कि यह नारा सियाचीन पर शून्य से 40 डिग्री नीचे तापमान पर तैनात सैनिक और समुद्र पार करने वाले मछुआरे की तपस्या को याद दिलाता है।

-जिसे कुंभाराम व कुंभकरण में फर्क नहीं पता, उसके हवाले कैसे कर दें राजस्थान : मोदी

पाली के सुमेरपुर में सीणप तालाब के निकट चुनावी जनसभा में मोदी कांग्रेस व गांधी परिवार पर जमकर बरसे। उन्होंने राहुल गांधी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि जिसे कुंभाराम व कुंभकरण में फर्क नहीं पता, उसके हवाले राजस्थान कैसे कर दंे। मोदी ने किसानों की गरीब हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। नामदार को अपनी पार्टी के किसान नेता का नाम तक याद नहीं रहता। उन्होंने कहा कि नामदार गड़बड़ करते हैं तो भी कार्रवाई करो और मोदी गड़बड़ करते हैं तो भी कार्रवाई करो।

-चार पीढि़यों ने किया राज, हमसे मांग रहे चार साल का हिसाब

मोदी ने कहा कि नामदार परिवार की चार-चार पीढि़यों ने राज किया है। कांग्रेस प्रदेश में जातिवाद का जहर घोल रही है। गरीब अमीर, शहर-गांव का भेद कांग्रेस ने किया। किसानों की चार पीढि़यों तक कोई सुविधा नहीं थी। यह सब कांग्रेस की देन है और अब मोदी से जवाब मांग रहे है। कांग्रेस को चाहिए कि वे पहले अपनी चार पीढ़ी का जवाब दें, फिर हमसे चार साल का हिसाब मांगना।