
माइक्रो रोबोट दिमाग में पहुंच करेगा बीमारियों का इलाज
कैलिफोर्निया. अब वो दिन दूर नहीं जब दुर्लभ बीमारियों का उपचार करने के लिए छोटे रोबोट मानव मस्तिष्क में भीतर तक जा सकेंगे। कैलिफोर्निया के स्टार्टअप बायोनॉट लैब्स परीक्षण के लिए रोबोट को मानव मस्तिष्क में भेजने की तैयारी कर रहा है। यह परीक्षण सफल रहा तो मानव जीवन में बड़ा बदलाव साबित होगा।
बायोनॉट लैब्स के अनुसार इजेक्शन के माध्यम से माइक्रो (काफी छोटे) रोबोट को मानव शरीर में पहुंचाया जाएगा। इस रोबोट को जर्मनी के प्रतिष्ठित मैक्स प्लैंक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की मदद से नियंत्रित किया जाएगा। मस्तिष्क के बाहर रखी एक चुंबकीय कॉइल व कम्प्यूटर मस्तिष्क के प्रभावित हिस्से में रोबोट को संचालित करेंगे। रोबोट को उपचार के लिए शरीर में प्रवेश कराने का विचार नया नहीं है।
बायोनॉट लैब्स के सह-संस्थापक और सीईओ माइकल शापिगेलमाकर का कहना है कि इसहाक असिमोव की एक किताब और फैंटास्टिक वॉयज नामक फिल्म में वैज्ञानिकों का एक दल रक्त के थक्के का इलाज करने के लिए मस्तिष्क में छोटे से अंतरिक्ष यान को भेजते हैं।
कई बीमारियों पर परीक्षण को अनुमति
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने बच्चों में पाई जाने वाली दुर्लभ बीमारी डैंडी-वाकर सिंड्रोम के उपचार के लिए परीक्षण को अनुमति दे दी है। इस बीमारी में गोल्फ की गेंद के आकार के सिस्ट का अनुभव कर सकते हैं। इससे मस्तिष्क पर दबाव बढ़ता है और न्यूरो की कई समस्याएं पैदा होती हैं। इसके साथ ही ग्लिओमास, ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए परीक्षण को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही मिर्गी, स्ट्रोक जैसी बीमारियों में भी यह प्रयोग मदद कर सकता है।
जानवरों पर कर चुके सफल प्रयोग
शापिगेलमाकर कहते हैं कि हम रोबोट का परीक्षण भेड़ और सूअर पर कर चुके हैं। यह परीक्षण पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मस्तिष्क शल्य चिकित्सा सीधी रेखाओं तक सीमित है। इस प्रयोग के बाद आप मस्तिष्क में हर जगह पहुंचने में कामयाब होंगे।
Published on:
15 Apr 2022 04:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
