
अब Microsoft के 'Bing ने भी लिया नया अवतार, भाषा आधारित AI से हुआ लैस
वॉशिंगटन. ऑनलाइन सर्चिंग (Online Searching) में गूगल (Google) का दबदबा कम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने सर्च इंजन 'बिंग' (Bing search engine) को नए अवतार में पेश किया है। इसे भाषा आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस किया गया है। कंपनी ने जो नया एज वेब ब्राउजर (Edge web browser) पेश किया है, उसे चैटबॉट टेक्नोलॉजी (Chatbot technology) से जोड़ा गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने इसे ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में नई शुरुआत बताया है। नडेला के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग को ताकतवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) से लैस किया है, जिसमें उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एआई बोट चैटजीपीटी (AI Bot ChatGpt) बनाया गया है। इससे ऑनलाइन सर्चिंग जबरदस्त तरीके से अपग्रेड होगी। माइक्रोसॉफ्ट के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) कैलिफोर्निया की स्टार्टअप (California-based startup) कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने डेवलप किया है।
84% बाजार पर गूगल का कब्जा
ऑनलाइन सर्चिंग में गूगल के दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसका ऑनलाइन सर्चिंग के ग्लोबल मार्केट (Global Market) पर 84 फीसदी कब्जा है। कंपनी को हर तिमाही एड सेल्स से 10 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होती है। माइक्रोसॉफ्ट के बिंग की ऑनलाइन सर्च में फिलहाल सिर्फ 9 फीसदी हिस्सेदारी है।
चैटजीपीटी के यूजर्स 10 करोड़ के पार
माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी को दुनियाभर में काफी लोकप्रियता मिली है। कुछ ही समय में इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी तकनीक से बिंग को लैस करने से यूजर्स इसकी तरफ भी आकर्षित होंगे।
Published on:
09 Feb 2023 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
