
कुकिंग कन्वर्जन राशि ढाई साल में 10% बढ़ाई, पहले से 48 पैसे अधिक मिलेंगे
केंद्र सरकार ने स्कूलों में संचालित मिड डे मिल योजना में मैटेरियल कोस्ट की दरों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने कुकिंग कन्वर्जन दर में 10 फीसदी वृद्धि की है। साल 2020 में जब राशि में बढ़ोतरी की गई थी तब यह दर 4.97 रुपए प्रति छात्र कक्षा 1 से 5 और 7.45 रुपए प्रति छात्र दर कक्षा 6 से 8 तक थी।
अब ढाई साल बाद पहली से पांचवीं कक्षा लिए 5.45 और छठीं से आठवीं के लिए 8.17 रुपए प्रति छात्र ही हुई है। यानि प्रति स्टूडेंट 48 पैसे और 72 पैसों की ही बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगी। गौरतलब है कि मिड डे मिल के तहत सरकारी स्कूलों में तय मैन्यू के अनुसार ही पोषाहार बनाया जाता है। सप्ताह में 6 दिन अलग-अलग भोजन स्कूलों में पकाने के लिए खाद्य सामग्री ंऔर सब्जी आदि खरीदी जाती है।।
तूतनखामुन प्रदर्शनी 25 तक देख सकेंगे
. बढ़ी मियाद, मिस्र की संस्कृति से रूबरू होने का अवसर
जयपुर: जवाहर कला केंद्र की अलंकार गैलेरी में लगी तूतनखामुन.सीक्रेट्स ऐंड ट्रेज एग्जिबिशन की मियाद 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए प्रदेशवासी दूसरे देश की सभ्यता और संस्कृति समझ सकेंगे। प्रदर्शनी में इजिप्टोलॉजिस्ट वर्कशॉप भी ले रहे हैं प्रदर्शनी के क्यूरेटर मनीष शर्मा ने बताया कि गत एक माह में लगभग 4500 दर्शकों ने प्रदर्शनी देखी है, फेस्टिवल सीजन में संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
Published on:
10 Oct 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
