18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सादा चपाती की जगह मिलेगी हरी सब्जियों से तैयार चपाती

-Mid Day Meal- राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में अब सादा चपाती के स्थान पर हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बथुआ और मैथी, धनियां मिलाकर मसालों के साथ तैयार चपाती दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 10, 2022

अब सादा चपाती की जगह मिलेगी हरी सब्जियों से तैयार चपाती

अब सादा चपाती की जगह मिलेगी हरी सब्जियों से तैयार चपाती

अब सादा चपाती की जगह मिलेगी हरी सब्जियों से तैयार चपाती
सप्ताह में एक दिन मौसमी फल देना होगा जरूरी
मिड डे मील आयुक्तालय ने जारी किए निर्देश
जयपुर।
राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में अब सादा चपाती के स्थान पर हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बथुआ और मैथी, धनियां मिलाकर मसालों के साथ तैयार चपाती दी जाएगी। साथ ही सप्ताह में एक दिन उन्हें मौसमी फल भी दिया जाएगा। खासतौर पर गर्मी में केला तो सर्दी में अमरूद। यह निर्देश हाल ही में मिड डे मील आयुक्तालय की ओर से जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक मि डे मील में हरी पत्तेदार सब्जियों का उपयोग अधिक से अधिक करना होगा। खाद्यान्न, मसाले, दाल और सब्जियां अच्छी तरह धोकर और साफ करने के बाद ही काम में ली जाने क बात भी कही गई है। स्कूली बच्चों को पोष्टिक और गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिल सके इसके लिए फोर्टीफाइड आटा, दाल, तेल और नमक का उपयोग करना होगा। बच्चों को दी जाने वाली चपाती अच्छी तरह से पकी हुई होना जरूरी होगी। उसे और पोष्टिक बनाने के लिए उसमें हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बथुआ और मैथी, धनियां मिलाकर मसालों के साथ तैयार करनी होगी। दाल, सब्जी या खिचड़ी प्रेशर कुकर में बनाना होगा जिससे उनकी पौष्टिकता बनी रह सकें।
लैब में करवानी होगी जांच
स्कूलों में वितरित होने वाले भोजन और खाद्यान्न की समय समय पर जांच खाद्य सुरक्षा विभाग की प्रयोगशालाओं में करवाना भी जरूरी होगी जिससे भोजना की गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा सके। दरअसल पिछले दिनों आयुक्तालय के पास मिड डे मील को लेकर कई प्रकार की शिकायतें आई हैं जिसमें पाया गया था कि कई संस्थानों में मिड डे मील वितरण में खाद्यान्न की पोष्टिकता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इतना ही नहीं पिछले दिनों दौसा जिले के नांगलराजावतान उपखंड के एक स्कूल में पोषाहार से तकरीबन २२ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
किचन गार्डन बनाने के निर्देश
आयुक्तालय ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने परिसर में किचन गार्डन तैयार करें जिसमें ही पत्तेदार सब्जियांे के साथ नींबू, मिर्च, टमाटर आदि उगाए जा सकें और उनका उपयोग मिड डे मील तैयार करने में लिया जा सकेगा।
की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
आयुक्तालय ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए हैं कि उन्हें मिड डे मील का वितरण किए जाने से पहले दो बड़े व्यक्ति अनिवार्य रूप से भोजन को चखेंगे इसके बाद ही उसे बच्चों को वितरित किया जाएगा। साथ ही विभागीय अधिकारियोंं को नियमित रूप से इसकी मॉनटरिंग करनी होगी। यदि अधिकारी इसका निरीक्षण नहीं करते तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है,
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिड डे मील की पोष्टिकता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को भी कहा गया है कि वह मिड डे मील की नियमित मॉनिटरिंग करें।
डॉ. रश्मि शर्मा, आयुक्त
मिड डे मील