24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग दिवस पर मिला राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल को तोहफा,जानें क्या है वो…

योग दिवस पर मिला राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल को तोहफा,जानें क्या है वो...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Jun 22, 2018

sms hospital

जयपुर

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS अस्पताल को योग दिवस पर नया तोहफा मिला है। एसएमएस अस्पताल में अब माइग्रेन की बिमारी का रिसर्च सेंटर शुरू किया गया है। अस्पताल के धनवंतरी भवन में बनी राज्य की पहली योग ओपीडी में योग दिवस पर गुरूवार को इस रिसर्च सेंटर की शुरूआत की गई।


गौरतलब है कि अस्पताल में बने योग ओपीडी में माइग्रेन के एक हजार मरीजों पर यहां शोध किया जाएगा। इसमें माइग्रेन की बीमारी के बारे में भी पता लगाकर शोध किया जाएगा। इसका शुभारंभ पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया,SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू एस अग्रवाल ने किया। चिक्त्सिक दावा कर रहे है कि फिजियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग के साथ योग के जरिए माइग्रेन को कम करने को लेकर इस तरह का पहली बार अध्ययन किया जा रहा है।


ब्रेन की तरंगो पर होगा अध्ययन
डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि न्यूरॉली विभाग में माइग्रेन के मरीजों के मस्तिष्क की तरंगो पर अध्ययन किया जाएगा। इसके साथ ही मरीज के खान—पान,रहन—सहन और दिनचर्या जैसे बिन्दुओं पर रिसर्च होगी।