
दूध से भरा टैंकर पलटा, दूध से सफेद हुई सडक
जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाबरू गांव के पास गुरुवार दोपहर एक दूध भरा टैंकर पलट सड़क पर अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। टैंकर पलटने से सड़क पर दूध की नदियां बहने लगी। यह देखकर आस-पास के लोगों में दूध भरने की होड़ मच गई। लोग मदद के बजाय दूध लेने के लिए सड़क पर उतर आए और काफी मात्रा में दूध बर्तनों में भरकर ले गए। आलम यह था कि किसी को बाल्टी हाथ लगी तो कोई नहाने वाली बाल्टी लेकर ही दूध लेने पहुंच गया। कई लोगों ने तो सड़क पर ही बैठकर दूध पीना शुरु कर दिया। दूध से कोई खीर बनाने की बात कर रहा था तो कोई दूध से रबड़ी बनाने की बातें कर रहा था। सूचना पर पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ी मौके पर पहुंची और हाईवे की सहायता से टैंकर को सीधा खड़ा करवाया। जानकारी के अनुसार टैंकर में दूध भरकर चालक दूध प्लांट पर ले जा रहा था इसी दौरान अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित भाबरु गांव के पास पहुंचा ही था जहां अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया पलटते ही सड़क पर दूध फैल गया, वही जैसे ही दूध के टैंकर की पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण बड़े-बड़े बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध को लूट ले गए। टैंकर पलटने से चालक के मामूली चोट आई हैं।
Published on:
27 May 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
