16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध से भरा टैंकर पलटा, दूध से सफेद हुई सडक

ग्रामीणों में मची होड़, बर्तनों में भरकर ले गए दूध

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 27, 2021

दूध से भरा टैंकर पलटा, दूध से सफेद हुई सडक

दूध से भरा टैंकर पलटा, दूध से सफेद हुई सडक

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाबरू गांव के पास गुरुवार दोपहर एक दूध भरा टैंकर पलट सड़क पर अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। टैंकर पलटने से सड़क पर दूध की नदियां बहने लगी। यह देखकर आस-पास के लोगों में दूध भरने की होड़ मच गई। लोग मदद के बजाय दूध लेने के लिए सड़क पर उतर आए और काफी मात्रा में दूध बर्तनों में भरकर ले गए। आलम यह था कि किसी को बाल्टी हाथ लगी तो कोई नहाने वाली बाल्टी लेकर ही दूध लेने पहुंच गया। कई लोगों ने तो सड़क पर ही बैठकर दूध पीना शुरु कर दिया। दूध से कोई खीर बनाने की बात कर रहा था तो कोई दूध से रबड़ी बनाने की बातें कर रहा था। सूचना पर पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ी मौके पर पहुंची और हाईवे की सहायता से टैंकर को सीधा खड़ा करवाया। जानकारी के अनुसार टैंकर में दूध भरकर चालक दूध प्लांट पर ले जा रहा था इसी दौरान अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित भाबरु गांव के पास पहुंचा ही था जहां अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया पलटते ही सड़क पर दूध फैल गया, वही जैसे ही दूध के टैंकर की पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण बड़े-बड़े बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध को लूट ले गए। टैंकर पलटने से चालक के मामूली चोट आई हैं।