30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसा: बाइक को पीछे से मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, घर में पसरा मातम

Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 15, 2023

patrika_13.jpg

चौमूं/पत्रिका। Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त चौमूं शहर निवासी जोगियों का मोहल्ला निवासी के रुप में की। मृतक के साथ बैठा उसका साथी घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार करवाया।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर ब्लू टिक दिलाने वाले मैसेज से रहें सावधान, हो सकती है ठगी

हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि चौमूं के जोगियों का मोहल्ला निवासी शहादत खान (20) पुत्र शरीफ खान चौमूं से अपने साथी के साथ जयपुर जा रहा था। टोडी़ के पास बाइक के आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे उसने बाइक के ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सवार शहादत खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी युवक के मामूली रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें : ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस, आरोपियों को लेकर आई बड़ी खबर

पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक व बाइक को थाने में लाकर खड़ा किया है। जोगियों का मोहल्ला निवासी संजय योगी ने बताया कि मृतक वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था। इसी को लेकर वह बाइक से जयपुर रहा था। हादसे की सूचना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया। एकत्र हुए लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया।

Story Loader