16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडोब टूल से मिनिएचर पेंटिंग होगी साकार

जवाहर कला केंद्र ट्रेडिशनल मिनिएचर पेंटिंग से जुड़े कलाकरों को डिजिटल मंच पर पहचान बनाने का अवसर प्रदान करने जा रहा है। इस उद्देश्य के साथ 16 से 17 जुलाई तक ट्रेडिशनल मिनिएचर पेंटिंग विद एडोब इलस्ट्रेटर नामक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 14, 2022

एडोब टूल से मिनिएचर पेंटिंग होगी साकार

एडोब टूल से मिनिएचर पेंटिंग होगी साकार

एडोब टूल से मिनिएचर पेंटिंग होगी साकार
प्रति प्रतिभागी 500 रुपए होगा शुल्क
जेकेके में दो दिवसीय कार्यशाला 16 से
जयपुर।
जवाहर कला केंद्र ट्रेडिशनल मिनिएचर पेंटिंग से जुड़े कलाकरों को डिजिटल मंच पर पहचान बनाने का अवसर प्रदान करने जा रहा है। इस उद्देश्य के साथ 16 से 17 जुलाई तक ट्रेडिशनल मिनिएचर पेंटिंग विद एडोब इलस्ट्रेटर नामक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शैलेन्द्र सिंह बतौर प्रशिक्षक कलाकारों को उक्त विषय पर जानकारी देंगे। शैलेन्द्र सिंह मूलतरू जयपुर निवासी हैं और वर्तमान में कनाडा में कार्यरत है।
15 तक करें आवेदन
इच्छुक अभ्यार्थी केंद्र के स्वागत कक्ष व वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 15 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को 500 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा। 16 व 17 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
मिलेगी नई पहचान
शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अब तक मिनिएचर पेंटिंग के लिए पारंपरिक तरीकों का उपयोग किया जाता रहा है, एडोब इलस्ट्रेटर जैसे टूल का उपयोग करके डिजिटल दुनिया में पेंटिंग व कलाकार दोनों को नयी पहचान दिलाई जा सकती है। डिजिटल पेंटिंग का बड़ा बाजार भारत में तैयार हो रहा ह, इसके लिए जरूरी है कि कलाकार एडोब इलस्ट्रेटर के बारे में जाने। कार्यशाला में इसके महत्व व जरूरी पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग