18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसर को मुर्गा बनाने की बात पर मंत्री ने दी सफाई, कहा बना नहीं रहा था, कहना पडा

जनसुनवाई में पंचायती राज राज्य मंत्री ने दी सफाई

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। पंचायती राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ना कोई मंत्री किसी को मुर्गा बना सकता है। ना ही ऐसी कोई मंशा है। हमारी मंशा किसी अधिकारी को प्रताडि़त करने की नहीं होती है। वो कुछ मुद्दा ऐसा था ऐसा इसलिए कहना पड़ा। यह बात सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में धनसिंह रावत ने कही।

रावत ने कहा कि किसी को काम का कोई टारगेट दिया है उसे उसको पूरा करना ही चाहिए। कभी-कभी बहुत प्रयास करने के बाद भी काम पूरे नहीं होते हैं। बहुत कहने के बाद भी काम नहीं करते हैं तो हम स्टूडेंट्स रहे हैं। कोई होमवर्क नहीं करके लाता है तो गुरुजी क्या कहते हैं? रावत ने बताया कि अब लोग जनसुनवाई में समस्याएं कम लेकर आ रहे हैं।

यह है मामला
गौरतलब है कि गत 13 नवंबर को बांसवाड़ा में आयोजित विद्युत निगम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पंचायत राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जीके पारिख से कहा, एसई साहब अगली बार खड़ा करूंगा यहां और मुर्गा बना दूंगा। क्या लगा रहा है। तुम भी सुन लेना पीएचईडी वाले। कलक्टर साहब कुछ नहीं कहते हैं तो इसका मतलब ये नहीं चलेगा। जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं, अगली बार पूरी तैयार से आएं, अन्यथा नहीं आएं।


मैं भी अलवर से उम्मीदवार
जनसुनवाई के दौरान मंत्री कालीचरण सराफ को अलवर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने को लेकर विधायक ज्ञानदेव अहुजा ने ज्ञापन दिया। अहुजा ने कहा कि मैं भी अलवर लोकसभा से उम्मीदवार हूं। जयपुर पांच बार देख लिया अब दिल्ली देखेंगे। अहुजा ने बताया कि मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी होती आई है। पॉलिटिकल लोग हल्ला मचाते हैं। मैं सही को सही कहने की हिम्मत रखता है। राज्य की सभी दो सौ विधासभा क्षेत्रों दो सौ करोड़ से ज्यादा के कार्य हुए हैं। मैं विरोधी हो सकता हूं विद्रोही नहीं।