
कृपया ईपीएस लगा लें....प्रभारी मंत्री करेंगे जिला निवेश सम्मेलनों की अध्यक्षता, कलक्टर करेंगे व्यवस्था
जयपुर. प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए प्रस्तावित इन्वेस्ट राजस्थान समिट से पहले जिलों में होने वाले निवेश सम्मेलनों की अध्यक्षता संबंधित प्रभारी मंत्री करेंगे। जिलों के कलक्टर अपने यहां कार्यक्रम से लेकर निवेशकों के साथ करार की औपचारिकताओं और अन्य व्यवस्थाएं पूरी करेंगे। इस बारे में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सबसे पहले राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर इस बात का खुलासा किया था कि सरकार मुख्य आयोजन से पहले एक माह तक जिलों में जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन कराएगी। पिछले निवेश सम्मेलनों की समीक्षा में यह सामने आया था कि निवेशकों ने एमओयू तो खुब किए, लेकिन जमीन पर उसका बहुत कम ही हिस्सा उतर पाया। इसी से सबक लेकर सरकार ने मुख्य आयोजन से पहले जिलों में सम्मेलन कराने की तैयारी की थी।
जिले ढूंढेंगे संभावित निवेशक, वहीं एमओयू
सीएस के निर्देश के अनुसार आयोजन से पूर्व जिलों में निवेश के इच्छुक निवेशकों संपर्क और उनसे एमओयू का काम पूरा होगा। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्रों और रीको कार्यालयों की ओर से निवेशकों तक पहुंच बनाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।
कलक्टर तय करेंगे तारीख, फॉर्मेट जारी
जिला स्तरीय निवेश सम्मेलनों की तारीखें कलक्टर अपने स्तर पर तय करेंगे। कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा उद्योग विभाग को भेजेंगे। इसके लिए आर्य ने अपने पत्र में निर्धारित फॉर्मेट भी सभी कलक्टरों को भेजा है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कलक्टर जल्द से जल्द अपनी योजना तैयार कर अपने अधीन सभी संबंधित विभागों को सम्मेलन के निर्देश जारी करें।
Published on:
03 Nov 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
