10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंत्री कन्हैया लाल का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम, ठेकेदार के पास मिली मेजरमेंट बुक तो इंजीनियर होगा सस्पेंड

Jal Jeevan Mission : जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शनिवार को जल जीवन मिशन (जेजेएम) में ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंत्री के निर्देश पर मेजरमेंट बुक (माप पुस्तिका) ठेकेदार के पास मिलती है तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को सस्पेंड किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 25, 2024

jal_jeevan_mission.jpg

Minister Kanhaiya Lal against corruption : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड़ में दिख रही है. वहीं, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शनिवार को जल जीवन मिशन (जेजेएम) में ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

मंत्री के निर्देश पर मिशन के निदेशक बचनेश अग्रवाल ने आदेश जारी किया कि अब जेजेएम की किसी भी पेयजल परियोजना की मेजरमेंट बुक (माप पुस्तिका) ठेकेदार के पास मिलती है या ठेकेदार की ओर से भरी जाती है, तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को सस्पेंड किया जाएगा।

जल जीवन मिशन में एक हजार करोड़ से ज्यादा के टेंडर लेने वाला ठेकेदार पदम चंद जैन परियोजनाओं की मेजरमेंट बुक अपने पास रखता था और अपने हिसाब से ही भरता था। उसी हिसाब से इंजीनियर उसको भुगतान करते थे और वह विभाग के इंजीनियरों को हिस्सा बांटता था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई के दौरान ठेकेदार पदम जैन के पास से जेजेएम से जुड़ी 150 से ज्यादा मेजरमेंट बुक जब्त की थी।

जेजेएम एमडी बचनेश अग्रवाल की ओर से जारी आदेश की गोलमोल भाषा की चर्चा इंजीनियरों में चल रही है। जबकि, हकीकत यह है कि जयपुर शहर से लेकर जेजेएम की पेयजल परियोजनाओं की मेजरमेंट बुक ठेकेदार के पास ही रहती है और वही अपने हिसाब से भरता है। जयपुर शहर में तो ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब कई अधिशासी अभियंता दूसरे खंड में तबादला होने पर ठेकेदार को भी नए खंड में ले गए और वहां उसे करोडों के टेंडर दिलाए।

यह भी पढ़े- राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब विवादों में, उठ रहे कई सवाल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग