
मंत्री खाचरियावास बोले, राहुल गांधी पर भगवान राम का आशीर्वाद
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हैं कि राहुल गांधी पर भगवान राम का आशीर्वाद है और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को जनता बहुत रेस्पांस दे रही है। बीजेपी के नेता तो ये कहते थे कि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते। राहुल गांधी ने इनसे कहा हैं कि इन्होंने तो सीता माता का नाम ही भगवान राम से अलग कर दिया। हम तो जय सियाराम बोलते है, जबकि बीजेपी वाले जय श्रीराम का नारा लगाते है। खाचरियावास ने रविवार को मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार पर जमकर निशाने साधे।
गैस हादसे की दोषी तेल कम्पनियों पर सख्त कार्रवाई
जोधपुर के भूंगरा में गैस हादसे की दोषी तेल कम्पनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि मौके पर एचपीसीएल और इंडेन के गैस सिलेंडर थे और इन दोनों कम्पनियों से पीड़ितों को अलग से आर्थिक सहायता दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए कम्पनियों की बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाला एक भी एजेंसी नहीं बचेगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि किसी भी कंपनी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि यदि वो बड़ी कंपनी है तो बच जाएगी। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने सात लाख रूपए का पैकेज प्रति व्यक्ति दिया है
विशेष पैकेज भी देंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ितों से मुलाकात की हैं और यदि विशेष पैकेज भी देना हुआ तो सरकार वो भी देगी। इसके लिए भी मैनें सीएम से बात की है। किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के लिए कंपनियों की लापरवाही जिम्मेदार है। मंत्री ने आरोप लगाया कि बीपीसीएल वाले तो प्राइवेट कंपनियों से रिफिल करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो भारत सरकार के पास इन कंपनियों पर कार्रवाई का अधिकार है
हमारे पास जितना पावर होगा, हम उतनी कार्रवाई जरूर करेंगे।किसी भी कंपनी को नहीं छोड़ेगे
गहलोत सरकार ने दी जनता को राहत
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार के चार साल बनाम मोदी सरकार के आठ साल पर फैसला होना चाहिए कि किसने अच्छा काम किया
मोदी सरकार और हमारी सरकार की ओर से दिए गए रोजगार को देखना चाहिए। भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 2014 में फूड गारंटी का अधिकार पब्लिक को दिया था।आज भी 2011 की जनगणना के अनुसार गेहूं मिल रहा है, जबकि वह वर्तमान जनसंख्या के अनुसार मिलना चाहिए।आज आटे पर अलग टैक्स है और परांठे पर अलग टैक्स है। बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा फेल हो चुकी है। गहलोत सरकार ने 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ रूपए का कर्जा माफ किया है। आज
क्रूड आयल के दाम बहुत कम हुए लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए गए है।राजस्थान में तो 36 लाख घरों में बिजली का जीरो बिल आ रहा है।
Published on:
18 Dec 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
