29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारीवाल पर अब मंत्री खाचरियावास का पलटवार, कहा- भाजपा की भाषा बोलकर कांग्रेस को हराना चाहते हैं

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा धारीवाल को अनुशासनहीनता का नोटिस मिला हुआ है इसके बावजूद वो इस तरह के बयान दे रहे हैं

2 min read
Google source verification
pratap_singh_12.jpg

जयपुर। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से जयपुर के मंत्री- विधायकों पर दिए गए बयान के बाद अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शांति धारीवाल पर हमला बोला है। खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह की भाषा धारीवाल बोल रहे हैं वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की भाषा नहीं हो सकती है, धारीवाल बीजेपी की भाषा बोलकर कांग्रेस को हराना चाहते हैं। खाचरियावास ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि शांति धारीवाल को 25 सितंबर की घटना के मामले में अनुशासनहीनता का नोटिस मिला हुआ है इसके बावजूद भी वो इस तरह की बयान बाजी करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

गुलाबचंद कटारिया धारीवाल के नेता
मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि धारीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अशोक गहलोत हैं या फिर गुलाब चंद कटारिया हैं, क्योंकि जिस अंदाज में वो कटारिया की शान में कसीदे पढ़ रहे थे और कांग्रेस के नेताओं को गालियां दे रहे थे वो यही दर्शाता है कि गुलाबचंद कटारिया ही धारीवाल के नेता हैं।

जयपुर के प्रभारी मंत्री रहते एक बैठक नहीं ली
खाचरियावास ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जयपुर के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने आज तक जयपुर को लेकर एक भी बैठक नहीं लगी है और अब जयपुर के मंत्री और विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं। खाचरियावास ने कहा कि जितना विकास कोटा में हुआ है उससे ज्यादा विकास जयपुर में हुआ है और इसका सर्टिफिकेट धारीवाल से नहीं चाहिए। गौरतलब है कि गुरुवार को उदयपुर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर इसलिए पिछड़ रहा है क्योंकि वहां पर 3 मंत्रियों और 6 विधायक नहीं होते तो सारे काम समय पर पूरे हो जाते।

वीडियो देखेंः- चुनाव नजदीक तो याद आया भ्रष्टाचार, IAS और पांच RAS के खिलाफ अब कोर्ट में चलेगा मुकदमा