23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएफआई पर एनआईए की रेड पर मंत्री खाचरियावास ने उठाए सवाल, कहा- मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हो रही कार्रवाई

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी कहा, पता नहीं कब किस पर कार्रवाई हो जाए जनता डरी और सहमी हुई है। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, कानून के दायरे में हो रही है कार्रवाई।

2 min read
Google source verification
photo1663830338.jpeg

जयपुर । जयपुर सहित देशभर के कई शहरों में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर एनआईए की कार्रवाई को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल खड़े किए हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जाती है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इमानदारी से छापे पड़े हैं तो इसका स्वागत करते हैं लेकिन अगर महंगाई- बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है तो यह सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब भी देश में महंगाई- बेरोजगारी का मुद्दा उस उछलता है तो केंद्र की मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और एनआईए का इस्तेमाल करने लग जाती है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आतंकवाद को सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने झेला है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सरदार बेअन्त सिंह को आतंकवादियों ने मारा। कांग्रेस पार्टी आतंकवादी घटनाओं की पुरजोर शब्दों में निंदा करती है। आतंकवाद इस देश से खत्म होना चाहिए लेकिन अगर कार्यवाही केवल प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही तो हम इसकी निंदा करते हैं।


विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि एनआईए पर रेड की की जानकारी उनको नहीं है लेकिन केंद्र में कई साल से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है कब किस पर रेट पड़ जाए कुछ नहीं पता लोग डरे हुए हैं।

कानून के दायरे में हो रही है कार्रवाई

इधर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर एनआईए की रेड को लेकर कहा कि एनआईए की कार्रवाई कानून के दायरे में होती है सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। पीएफआई पर छापे का मामला हो या कोई अन्य लोगों पर जांच का मामला हो कानून अपना काम कर रहा है जो सही है वह सही है जो गलत है वो गलत है।