
CM Ashok Gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने उनके निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने गहलोत को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कर्मचारियों को उनकी मांगो का कार्मिक और वित्त विभाग से परीक्षण करवाकर नियमानुसार उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री गहलोत के आश्वासन के बाद मंत्रालयिक एकता मंच ने अपना क्रमिक अनशन समाप्त करने का फैसला किया।
इस अवसर पर कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा, मंत्रालयिक एकता मंच कोर कमेटी के सदस्य गजेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेश धाभाई एवं राजेश पारीक सहित मंत्रालयिक एकता मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
5.50 करोड़ रूपए की लागत से होगा चौगान स्टेडियम का जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 5.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्र्र्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार जयपुर के चौगान स्टेडियम में 5.50 करोड़ रूपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य करवाए जाएंगे। यह राशि राज्य सरकार की राज्यनिधि योजना में उपलब्ध प्रावधान में से वहन की जाएगी।
Published on:
17 Jun 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
