
जयपुर। राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में लेपर्ड ने एक मासूम की जान ले ली। मामला शुक्रवार शाम का है। जब गांव वासना में एक लेपर्ड एक डेढ़ साल के मासूम को मुंह में दबोच कर ले गया। बाद में ग्रामीणों के शोर से जंगल में छोड़ कर भाग गया। घायल को नजदीकी अस्पताल से एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
वासना निवासी बलराम ने बताया कि उनका बेटा कार्तिक उम्र डेढ़ वर्ष घर में खेल रहा था। पास में मां काम कर रहीं थी। इसी दौरान एक लेपर्ड उनके घर में घुसा और बच्चे को लेकर भाग गया। जिसके बाद मां रोती बिलखती अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी। लेकिन तब तक लेपर्ड बच्चे को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। जब ग्रामीण बच्चे को बचाने के लिए जंगल की तरफ गए तो लेपर्ड बच्चे को जख्मी हालात में छोड़कर भाग गया। ग्रामीण घायल बच्चे को कूकस में नीम्स अस्पताल में लेकर गए। जहां से बच्चे को एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया। एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
Published on:
11 Feb 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
