8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शराब पीकर पंद्रह साल की बेटी से रेप किया पिता ने, विरोध किया तो जमकर पीटा

rape को कुछ अजीब लगा तो मां ने बेटी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब जाकर इसका खुलासा हो सका। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और केस दर्ज कराया गया। मामले की जांच कर रही उदयपुर जिले की बावलवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मामला कुछ सप्ताह पहले का है।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai_crime_rape Mulund

मुलुंड में नाबालिग से हैवानियत

जयपुर
उदयपुर जिले से पिता और बेटी के रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है। पिता ने अपनी पंद्रह साल की बेटी से रेप किया। उसे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो फिर से यही होगा। बेटी घर में गुमसुम रहने लगी। मां को कुछ अजीब लगा तो मां ने बेटी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब जाकर इसका खुलासा हो सका। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और केस दर्ज कराया गया। मामले की जांच कर रही उदयपुर जिले की बावलवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मामला कुछ सप्ताह पहले का है।

जिस व्यक्ति पर आरोप है उसके पाचं बच्चे हैं। उनमें से ही एक बेटी है जिसकी उम्र पंद्रह साल है। कुछ दिन पहले पिता अपनी बेटी को गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले गया। बेटी के साथ रेप किया। विरोध किया तो उसे पीटा और फिर धमकाया कि अगर किसी को बताया तो फिर से सही सब झेलना होगा। पीडिता की मां ने पुलिस को बताया कि इस बारे में बच्ची के दादा और दादी को पता था लेकिन उसके बाद भी उन्होनें किसी तरह का विरोध नहीं किया।

मां ने पुलिस को बताया कि सबकी मिली भगत के कारण ये सब हो सका। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उस दिन पापा शराब के नशे में थे और जबरन साथ ले गए। मां ने पुलिस को बताया कि पति शराब का आदी है। आए दिन घर में भी मारपीट करता है। शराब के नशे में ही रहता है। उधर पुलिस का कहना है कि दोनो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद भी चल रहा है। इस एंगल से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।